Press "Enter" to skip to content

“जिन स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, वहां भी तैनात किए जाएंगे सभी विषयों के शिक्षक”: केके पाठक

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नया प्लान बनाया है। राज्य के नए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों का पदस्थापन होगा। जिन स्कूलों में एक भी स्टूडेंट का नामांकन नहीं है, वहां पर भी सभी विषयों के शिक्षक तैनात किए जाएंगे। इस संबंध में केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। बता दें कि बीपीएससी शिक्षक बहाली के जरिए राज्य में लगातार नए शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है। इसके अलावा नियोजित शिक्षकों को भी परमानेंट करने के लिए सक्षमता परीक्षा आयोजित होने वाली है। ऐसे में विभाग को बड़ी संख्या में नए टीचर मिलने वाले हैं।

TGT Teacher Eligibility : बीएड के बिना ऐसे बन सकते हैं सरकारी टीचर, एक लाख  से अधिक मिलेगी सैलरी - How to become up tgt teacher without BEd degree  eligibility and salary –

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा है कि जिन नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में भले ही नामांकन शून्य है, वहां सभी विषयों के शिक्षक लगाए जाएंगे। ताकि वहां बच्चों का नामांकन हो सके। नामांकन के लिए विभाग की ओर से 30 सितंबर तक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके बाद भी इन माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों का नामांकन नहीं होता है तो इन्हें बंद करने पर शिक्षा विभाग विचार करेगा। इस बाबत एसीएस ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

बिहार में अब बिना मान्यता के नहीं चलेगा कोई भी प्राइवेट स्कूल,शिक्षा विभाग  का आया ये आदेश – Bihar Nation News

दूसरी ओर, शिक्षा विभाग सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को शहरों में नियुक्ति देने पर विचार कर रहा है। केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों और उनके रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। यह जानकारी जिलों से 29 फरवरी तक हर हाल में मांगी गई है। एसीएस ने कहा कि हर स्कूल में एक विषय का कम से कम एक शिक्षक होना जरूरी है।

बता दें कि बीपीएससी ने शिक्षक बहाली परीक्षा के तीसरे चरण का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी। इस चरण में 87 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके अलावा राज्य के करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा देंगे। जो पास होंगे वे विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *