Press "Enter" to skip to content

आज से बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा शुरू, छात्राओं का तिलक लगाकर कराया गया प्रवेश

भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। भागलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही है।  शहर में 30, नवगछिया में छह, नाथनगर में चार, सबौर में चार और कहलगांव में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिले में कुल 39 हजार 493 परीक्षार्थी है. इनमे से 20 हजार 718 छात्र तो 18 हजार 775 छात्र तो 18 हजार 775 छात्राएं शामिल है।

BSEB Board 2024 Bihar Board 12th exam from today model examination centers  decorated girl students welcomed by applying tilak | BSEB Board 2024: बिहार  बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज से, आदर्श परीक्षा

शहर में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों को सजाया गया है। आदर्श केंद्रों पर छात्राओं का केंद्र है. मारवाड़ी पाठशाला परीक्षा केंद्र पर छात्राओं को पूरी तरह से जांच कर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. इसके साथ ही छात्राओं को तिलक लगाकर, गुलाब और कलम देकर, फूल छिड़ककर स्वागत किया जा रहा हैं।

आज पहली पाली में बायोलॉजी और दर्शनशास्त्र तो दूसरी पाली में आर्ट्स और कॉमर्स के अर्थशास्त्र की परीक्षा होने वाली है. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इस बार परीक्षार्थियों को कुछ सहूलियत भी दी गई है. दरअसल, इस बार परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनने दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां कर ली गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराया जाएगा. केंद्र में देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिलेगी।

बता दें कि बीते कई सालों से बिहार बोर्ड फरवरी में अपनी परीक्षा आयोजित करता आ रहा है. इस साल भी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। हर साल बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों से नकल के काफी अजब-गजब वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है। जिसको लेकर इस बार बिहार बोर्ड काफी सख्त है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *