पटना: पटना में ठंड का कहर जारी है। भीषण ठंड के बावजूद पटना के स्कूलों को खोलने का आदेश पटना डीएम ने जारी किया है। पटना डीएम के द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
इसलिए पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 09.00 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के बाद प्रतिबंध लगाया गया है।
विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया है कि ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। उपरोक्त आदेश 27 जनवरी से लागू होगा एवं 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
Be First to Comment