MUMBAI : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के सुप्रीम को’र्ट के फै’सले से शिवसे’ना सरकार बेहद ही दु’खी है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए बिहार सरकार को नि’शाने पर लिया है। शिवसे’ना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में इस केस को लेकर एक लेख लिखा है और सुशांत केस में बिहार पुलिस की जां’च के अधिकार पर कई स’वाल उठाए हैं। शिवसे’ना की और से कहा गया है कि इस केस में बिहार पुलिस की ओर से जां’च किया जाना ‘अपमा’नजनक’ है।
साथ में ही शिवसे’ना ने मुंबई पुलिस की तारीफ भी की है। मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए शिवसे’ना ने लिखा है कि मुंबई पुलिस इस केस की जां’च अच्छी तरह से कर रही है। इस मामले को सीबीआई के पास स्थानांतरित किया जाना ‘उचि’त’ नहीं है। सामना मुखपत्र में छपी इस बात से साफ जाहि’र होता है कि शिवसे’ना पार्टी कोर्ट के फै’सले से खुश नहीं है। कल कोर्ट की ओर से साफ कहा गया था कि मुंबई पुलिस ने इस केस की जां’च ही नहीं की है। लेकिन इसके बाद भी शिवसे’ना मुंबई पुलिस की ओर से की जा रही जां’च को सही बता रही है।
लेकिन मुंबई पुलिस भी केस की जां’च सही दिशा में कर रही थी। इसलिए उसे भी जां’च की इजा’जत मिलनी चाहिए। सुप्रीम को’र्ट के फै’सले के बाद भी महाराष्ट्र सरकार सुशांत केस की जां’च करने की जि’द पर अड़ है और कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस भी सीबीआई के सामा’नांतर अपनी जां’च जारी रख सकती है। गौरतलब है कि बुधवार को रिया चक्रवर्ती की और से दा’यर की गई याचि’का पर शीर्ष अदा’लत का फै’सला आया था।
अपने फै’सले में कोर्ट ने बिहार पुलिस द्वारा इस केस की कि जा रही जां’च को सही क’रार दिया था और कोर्ट ने कहा था कि बिहार में जो FIR द’र्ज की गई है, उसके आधार पर बिहार सरकार इस केस की सीबीआई जां’च सिफा’रिश कर सकती थी। वहीं कोर्ट का फै’सला आने के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने फै’सले पर फिर से वि’चार करने को लेकर को’र्ट में या’चिका डालने की बात भी कही थी। लेकिन को’र्ट ने ऐसे करने से साफ म’ना कर दिया।
Be First to Comment