पटना: गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के 25 अलग-अलग श्रेणी के उनके उत्कृष्ट और साहसी कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को अवार्ड देने की घोषणा की गई है। ज्योति कुमार सिंह एएसआई , शंभू महतो कांस्टेबल, धर्मेंद्र कुमार झा एडिशनल एसपी, धर्मेंद्र पासवान सब इंस्पेक्टर, वीर बहादुर रोका जूनियर कमांडो, स्वर्गीय विश्व उरांव हवलदार को गैलंट्री अवॉर्ड दिया गया है। सभी बिहार पुलिस में हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।
वहीं 2 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. आईपीएस आर मलार विझी बिहार में अभी एडीजी के पद पर तैनात हैं. सुनीता कुमारी जो इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. इन दोनों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. वहीं 17 पुलिस कर्मियों को मेडल फॉर मेडिटोरियस सर्विस से नवाजे जाने की घोषणा की गई है।
मेरिटोरियस सर्विस से नवाजे जाने वालों में पी. कन्नन इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, अशोक कुमार चौधरी अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस, अभय कुमार लाल सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस, राजेश कुमार स्टाफ ऑफिसर, सीएम सिक्योरिटी बिहार, रमाकांत प्रसाद असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस, दिलीप कुमार दास हवलदार, असित कुमार पात्रा हवलदार, सोमनाथ उरांव हवालदार, विनोद कुमार सिपाही, संतोष कुमार पाल हवलदार, परवेज आलम एएसआई, प्रेम चंद पासवान एएसआई, रोहित कुमार चौपाल कांस्टेबल, रविंद्र कुमार पासवान कांस्टेबल, अशोक राम कांस्टेबल, मधु कुमारी कांस्टेबल, अशोक कुमार सिंह चालक हवलदार शामिल हैं।
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नक्सली का प्लान पारा मिलिट्री फोर्स के हथियार छीनने का था. इस घटना में एनकाउंटर में 4 नक्सली ढेर हुए थे. डेटो’नेटर , हथि’यार , 5 रेगुलर राय’फल, जिंदा कारतूस सहित नक्स’ली गतिविधि में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों को बरामद किया गया था. बिहार एसटीएफ की सबसे बड़ी में कार्रवाई में कुल 11 लोग टीम में शामिल थे. जिन्होंने बगहा टाइगर रिजर्व जंगल में पहाड़ों पर हुई कार्रवाई में भाग लिया था।
Be First to Comment