Press "Enter" to skip to content

मकर संक्रांति पर तिमुल मुजफ्फरपुर डेयरी द्वारा दही-चूड़ा प्रीतिभोज का हुआ आयोजन 

मकर संक्रांति के अवसर पर तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, तिमुल मुजफ्फरपुर के प्रागंण में परंपरागत तौर पर दही-चूड़ा प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। जिसमें संघ की अध्यक्षा सुशीला देवी, निदेशक मंडल के सदस्यगण, प्रबंध निदेशक एवं कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी, कर्मचारीगण अपने दोस्तों एवं कुछ परिजनों के साथ लगभग 1500 लोग शामिल हुए। 

भोज के अवसर पर संघ की अध्यक्षा सुशीला देवी, प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर अपने कार्यकर्ताओं सहित सभी समिति के किसान भाईयों, अध्यक्ष, सचिव, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता तथा रिटेलर, डिस्टीब्यूटर्स एवं अन्य लोगों को शुभकामनाएं दी।

वहीं प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर संघ द्वारा 15 लाख लीटर दूध तथा 3 लाख किलोग्राम के विभिन्न पैक साईज में दही, 30 मेगा टन पनीर एवं तिलकुट के अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग के लिए अपने उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

प्रबंध निदेशक ने विभिन्न प्रतियोगी ब्राण्डों के प्रतिस्पर्धा के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा पहली पंसद के रूप में सुधा का दूध दही एवं प्रोडक्ट चयन करने पर आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में उपभोक्ताओं के हर अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुधा का दूध एवं प्रोडक्ट हमारे क्षेत्र के ही दुग्ध उत्पादको द्वारा उत्पादित दूध से बना है जिसका लाभ सीधे हमारे कार्यक्षेत्र के जिले के दूध उत्पादकों को मिलता है जो उनके आजीविका का एक साधन है।

 मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत उमाकान्त ठाकुर, उप-प्रबंधक रामाकान्त ठाकुर, विवेक कुमार झा, दीपक कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, दीनानाथ, राजीव कुमार, सुबोध कुमार, राममिलन साह,  विजय चौधरी,  मुन्ना सिंह,  अनमोल कुमार, लखीन्द्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ किया ।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *