Press "Enter" to skip to content

अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में पार्सल के सामान स्कैनर से जांच कर किए जाएंगे लोड

मुजफ्फरपुर में स्कैनर से जांच के बाद ही अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में पार्सल के सामान लोड किए जाएंगे। राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। विशेष सुरक्षा व्यवस्था 25 जनवरी से 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

Train alert muzaffarpur to ayodhya tain time extended - Train Alert: ट्रेन  यात्री ध्यान दें! मुजफ्फरपुर से अयोध्या जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन अब इस  तारीख तक चलेगी – News18 हिंदी

इसको लेकर गुरुवार को रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल व जंक्शन प्रबंधन की मीटिंग में कई निर्णय लिए गए। इसके तहत अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में दिन-रात एस्कॉर्ट दस्ते की तैनाती रहेगी। साप्ताहिक ट्रेनों साबरमती, सदभावना, सरयू-यमुना, कवि गुरु, आसनसोल-गोंडा और मुजप्फरपुर सूरत एक्सप्रेस पर विशेष नजर होगी।

रेल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक, मेन इंट्री गेट पर बैग स्कैनर के जरिए यात्रियों के सामान की जांच होगी। जंक्शन परिसर में 87 सीसीटीवी के अलावा डॉग स्क्वायड के जरिए चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रहेगी। भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती होगी। फिलहाल मुजफ्फरपुर से अयोध्या के लिए चार आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की बात है। स्टेशन निदेशक के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफॉर्म संख्या एक से चलाने का प्रयास किया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *