मुजफ्फरपुर जिले के कच्चीपक्की में फरवरी से पहले नया थाना खोलने की पुलिस ने तैयारी की है। जल संसाधन विभाग के परिसर में थाना भवन बन रहा है, जिसके स्थल का एसएसपी राकेश कुमार ने निरीक्षण किया है। पुलिस भवन निर्माण निगम के ठेकेदार को एसएसपी ने कहा है कि भवन निर्माण पूर्ण होने से पहले गैरेज और शेड का निर्माण कराएं, ताकि फरवरी के पहले सप्ताह में कच्चीपक्की थाना खोला जाए।
कच्चीपक्की थाना में अतरदह, शेरपुर पंचायत, मझौली धर्मदास, नारायणपुर अनंत, सुस्ता, रामदयालुनगर, दिघरा पंचायत का क्षेत्र आएगा। साथ ही एनएच पर पुलिस की गतिविधि बढ़ेगी। इस क्षेत्र में अप’राध नियंत्रण के लिए कच्चीपक्की थाना का 15 साल पहले प्रस्ताव बना था, जिसे विभाग से दस साल पहले मंजूरी मिल गई थी।
एसएसपी ने बताया कि थाना भवन निर्माण का कार्य शुरू है। फरवरी के शुरुआत में कच्चीपक्की में थाना कार्यरत हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दरभंगा फोरलेन पर बेनीबाद ओपी का भवन बनकर तैयार हो चुका है। 14 जनवरी को पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से जिला बल का भवन हैंडओवर किया जायेगा। इसके बाद बेनीबाद ओपी पूरी तरह से नये भवन में शिफ्ट करा दिया जायेगा। इसका उद्धाटन 18 जनवरी से पहले हो जायेगा। वहीं एसकेएमसीएच में भी थाना भवन का निर्माण जोरों पर है। यहां भी शीघ्र ही नये थाना भवन में एसकेएमसीएच थाना शिफ्ट करा दिया जायेगा।
Be First to Comment