मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की गयी है। बीजेपी सांसद अजय निषाद ने इसके लिए पत्र लिखा है। सोनपुर रेल मंडल की मंडल संसदीय समिति की गुरुवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की। इसमें सांसद अजय निषाद समेत आधा दर्जन सांसदों ने भाग लिया। अजय निषाद के साथ अन्य सांसदों व उनके प्रतिनिधियों ने रेल के विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि कर उसे सुदृढ़ बनाने पर बल दिया और अपनी मांग उठाई। साथ ही आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पशुपति कुमार पारस और नित्यानंद राय भी शामिल थे।
सांसद अजय निषाद ने मुजफ्फरपुर से न्यु जलपाईगुड़ी, रांची, हावड़ा व लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की। साथ ही दानापुर से न्यू जलपाईगुडी तक जानेवाली कैपिटल एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर होकर चलाने और सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के बीच एक नई ट्रेन चलाने व उसका ठहराव परमजीवर-ताराजीवर, बेनीपुरी हॉल्ट व शहीद जुब्बा सहनी स्टेशन पर देने का अवनुरोध किया। कोरोना में बंद हुई मुजफ्फरपुर-सियालदह पैसेंजर और समस्तीपुर-सीवान इंटरसिटी को फिर से चालू करने के अलावा समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर व मुजफ्फरपुर-सोनपुर के बीच मेमू ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की मांग की गयी।पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने सोनपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों और नई परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सांसद रामनाथ ठाकुर, राकेश सिन्हा, चौधरी महबूब अली कैसर, दुलाल चंद्र गोस्वामी, अजय कुमार मंडल, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज्य मंत्री गिरिराज सिंह, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और सांसद प्रिंस राज के प्रतिनिधियों के साथ ही सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
Be First to Comment