दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। हालांकि दो दिनों के बाद इसमें सुधार संभव है। वहीं उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में भी दो दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 और 5 जनवरी को सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को शीतलहर चलेगी।
पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में 10 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी के मुताबिक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। अगले तीन से चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप में 4 जनवरी को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिण हरियाणा और इसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से बिहार की राजधानी पटना सहित 19 शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।
Be First to Comment