पटना: अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसे लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदिर कमिटि की ओर से निमंत्रण भी भेजा रहा है। इस बीच राम मंदिर कार्यक्रम में आमंत्रण मिलने को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे घर में पहले से मंदिर है, जहां हम लोग पूजा करते हैं। हाल ही में पूरा परिवार बालाजी के दर्शन करके लौटा है। तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोग घर पर पूजा करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।
तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन में वर्चुअल मीटिंग को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन में मीटिंग कैसे हो और किन मुद्दों पर हो इसकी बातचीत चल रही है। जल्द ही मीटिंग किया जाएगा और सीट पर बात होगी। वहीं तेजस्वी यादव ने ईडी की कार्रवाई को लेकर के सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को भी जानकारी मिली है कि ईडी कई राज्यों में कार्रवाई करने वाली है और कार्रवाई शुरू भी कर चुके हैं । बीजेपी चुनाव तक इन एजेंसियों का भरपूर इस्तेमाल करने वाली है, जिसका अंदेशा सबको पहले से ही है। अब एजेंसियां एनडीए अलायन्स के रूप में काम कर रही है।
Be First to Comment