पटना: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी निमंत्रण मिलेगा। इससे पहले मंदिर कमिटी ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को निमंत्रण पत्र भेजा। सियासी गलियारों में अब सवाल है कि क्या नीतीश और लालू राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या जाएंगे? विपक्षी गठबंधन में शामिल जेडीयू पहले ही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सकारात्मक रुख दिखा चुकी है। अब लालू यादव के फैसले पर सबकी नजर टिकी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने निमंत्रण पत्र भेजा है। इसके अलावा उनसे मुलाकात का समय मांगा गया है। नीतीश से मिलकर उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी ट्रस्ट कार्यक्रम का न्योता देगा।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में सीमित लोगों को निमंत्रण दिया गया है। ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के मुताबिक 6500 लोगों को ही 22 जनवरी को अयोध्या बुलाया गया है। वीआईपी ट्रैफिक और सुरक्षा की दृष्टि से सभी राज्यों के सीएम को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा।बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुखों को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दे रही है। सीएम नीतीश हाल ही में जेडीयू के अध्यक्ष बने हैं, उन्हें पार्टी के मुखिया के नाते कार्यक्रम का न्योता दिया गया है। आरजेडी के मुखिया लालू यादव को भी निमंत्रण मिलेगा। इससे पहले आयोजकों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया था। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने इस निमंत्रण को स्वीकार भी किया है।
Be First to Comment