Press "Enter" to skip to content

सम्राट चौधरी ने लव-कुश रथ यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना, 22 जनवरी को पहुंचेगा अयोध्या

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. इस मौके पर बिहार से निकला लव-कुश रथ भी अयोध्या पहुंचेगा। आज पटना के बीजेपी ऑफिस से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लव-कुश रथ यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार में ''लव कुश रथ यात्रा'' शुरू, सम्राट चौधरी  ने भगवा झंडा लहराकर किया शुभारंभ - luv kush rath yatra starts in bihar  before pran pratistha-mobile

पूरे बिहार में लव-कुश रथ घूमने के बाद विभिन्न जगहों से होते हुए अयोध्या पहुंचेगा. रथ रवानगी के मौके पर बीजेपी दफ्तर के बाहर किन्नर समाज के लोगों ने नाचकर जश्न मनाया. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा आज लव-कुश समाज बिहार के द्वारा लव कुश रथ यात्रा निकल रहा है। लव-कुश रथ यात्रा बिहार के हर जिले में जाकर ये बताएगा कि कितने साल दे राममंदिर का निर्माण की प्रतीक्षा थी. आज 450 वर्षों के बाद इस मंदिर का निर्माण हो रहा है और इसके लिए लव-कुश समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *