पटना: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें शामिल होने के लिए सीएम नीतीश और ललन सिंह एक साथ एक ही गाड़ी से पहुंचे। इससे पहले ललन सिंह नीतीश के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे।पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक और फिर राष्ट्रीय परिषद की बैठक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। जदयू की आज की माीटिंग में कई बड़े फैसले हो सकते हैं।
जेडीयू, नीतीश और ललन सिंह का आगे का क्या प्लान है, इससे भी पर्दा उठ जाएगा। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नीतीश कुमार बीजेपी से बातचीत नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग में नीतीश ने साफ किया कि उनकी बीजेपी से कोई बातचीत नहीं चल रही है और जेडीयू इंडिया गठबंधन के साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उधर, ललन सिंह के मना करने के बाद भी उनके इस्तीफे पर चर्चा जारी है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक से एक दिन पहले दिल्ली में जुटे तमाम नेताओं ने कहा कि यह एक सामान्य बैठक है, जो हर साल होती है।
Be First to Comment