Press "Enter" to skip to content

इंडिया गठबंधन की चौथी मीटिंग, गठबंधन का नेता नीतीश को मानने को तैयार नहीं कांग्रेस

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की चौथी मीटिंग दिल्ली में मंगलवार को हो रही है। मीटिंग के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार सोमवार को दोपहर बाद पटना से रवाना होंगे।

नीतीश के बयान से तय हो गया कि INDIA गठबंधन की खलनायक कांग्रेस ही है - Nitish  statement and Congress the reason for discord in India alliance opns2 -  AajTak

मध्य प्रदेश में हार और छत्तीसगढ़-राजस्थान में सरकार गंवाने के बाद बिहार में कुछ कांग्रेस विधायकों ने कहा था कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का नेता घोषित करके 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेतृत्व नीतीश को नेता मानने को तैयार नहीं है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने जेडीयू नेताओं द्वारा नीतीश को सर्वगुण संपन्न नेता बताने पर कहा है कि उन्हें नहीं पता कि सर्वगुण संपन्न नेता की परीक्षा कहां होती है।

जेडीयू मंत्री और नेता समय-समय पर पीएम पद की दावेदारी पर कहते रहे हैं कि नीतीश सर्वगुण संपन्न नेता हैं। हालांकि नीतीश खुद कई बार मना कर चुके हैं कि वो पीएम पद की रेस में नहीं हैं और उनका मकसद सिर्फ भाजपा को हराने के लिए सभी दलों को एकजुट करना है। अखिलेश से मीडिया ने पूछा था कि जेडीयू नीतीश को सर्वगुण संपन्न बता रही है। इस पर अखिलेश ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि सर्वगुण संपन्न नेता की परीक्षा कहां होती है और इसमें नंबर कौन देता है। हालांकि अखिलेश ने ये जरूर कहा कि नीतीश एक बड़े नेता हैं लेकिन गठबंधन का नेता कौन होगा, ये सब मीटिंग में ही तय होता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *