Press "Enter" to skip to content

“#Melodi” के सवाल पर बिहार के शिक्षक भर्ती परीक्षार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान

पटना: बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में क्लास 1 से 5 तक के प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गुरूवार को परीक्षा ली गयी। बिहार के नौ जिलों के 184 परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें पटना के भी 20 परीक्षा केंद्र शामिल थे. कुल 1 लाख 7 हजार 263 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था लेकिन सिर्फ 82 परसेंट अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन परीक्षा में पूछे गये सवालों को लेकर अभ्यर्थियों के बीच काफी चर्चा रही। ऐसे ऐसे सवाल पूछे गये जिनकी उम्मीद परीक्षार्थियों को नहीं थी।

Bihar Teacher Recruitment : अगस्त महीने BPSC लेगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा,  जानें तारीख, bihar-teacher-exam-in-august-month-says-bpsc

 

इटली की प्रधानमंत्री कौन हैं

शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि कई सवाल दिलचस्प थे तो कई बेहद कठिन। जीएस की परीक्षा में पूछा गया कि इटली की प्रधानमंत्री कौन हैं। बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इन दिनों भारत में काफी चर्चे में हैं। पिछले एक दिसंबर को इटली की प्रधानमंत्री ने भारत के पीएम के साथ अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह सेल्फी शेयर करते हुए पीएम मेलोनी ने हैशटैग #Melodi लगाया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ”COP28 में अच्छे दोस्त.” सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मेलोनी की ओर से शेयर किए जाते ही यह सेल्फी वायरल हो गई थी। पूरे देश में इसकी खूब चर्चा हुई। इटली की पीएम मेलोनी की पीएम मोदी से ये मुलाकात दुबई में आयोजित हुए विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन यानि COP28 Summit के मौके पर हुई थी।

How #Melodi Broke the Internet and Cemented the Turnaround in India-Italy  Relations Under PM Modi - News18

बिहार के शिक्षक भर्ती परीक्षा में आज इटली की चर्चित प्रधानमंत्री का नाम पूछा गया तो कई परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. हालांकि कई सवाल बेहद कठिन भी थे। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *