Press "Enter" to skip to content

“आव फरिया ल महादेव की नगरी में… देखल जाई” सीएम नीतीश की वाराणसी रैली पर रवि किशन का तंज

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू एक्टिव मोड में आ गई है। नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करने जा रहे हैं। 24 दिसंबर को काशी के रोहनियां में नीतीश की चुनावी रैली है। जिस पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने तंज कसा है। और कहा कि नीतीश कुमार को मैं क्षमा के साथ कहना चाहता हूं, क्योंकि बहुत बड़का वाले लीडर हैं, आव फरिया ल…।

Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में पहली रैली करेंगे नीतीश कुमार, यूपी से  लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव - Lok Sabha Elections 2024 CM Nitish Kumar first  public meeting in Varanasi on

रवि किशन ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि काशी महादेव की नगरी है, आएं। हमने सुना है कि जहां कण-कण में शिव हैं वहां नीतीश कुमार आ रहे हैं। नीतीश कुमार को मैं क्षमा के साथ कहना चाहता हूं क्योंकि बहुत बड़े लीडर हैं वो, आव फरिया ल।

रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के नेता हैं, कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बनाने वाले नेता हैं, इस देश को पांच ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने वाले नेता हैं, उनसे नीतीश लड़ने आ रहे हैं? डेमोक्रेसी है, आइए लड़ाई करिए, ऐसे में मैं इतना ही कहना चाहूंगा, आव फरिया ल महादेव की नगरी में… देखल जाई।

PC of BJP MP and Bhojpuri superstar Ravi Kishan

वहीं नीतीश के यूपी के अलावा अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि जहां भी जाना है जाएं. पहले बनारस में प्रधानमंत्री से फरिया लें. अरे बाबा रे बाबा हम तो यही कहेंगे कि जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू…। आपको बता दें 24 दिसंब को नीतीश वाराणसी के रोहनियां में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी में जेडीयू जुट गई है।यही नहीं नीतीश के यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें भी चल रही हैं। इसके अलावा 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में भी नीतीश की रैली प्रस्तावित है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *