Press "Enter" to skip to content

अयोध्या की तर्ज पर सीएम नीतीश ने सीतामढ़ी में मां जानकी जन्म स्थली पुनौराधाम का किया शिलान्यास

लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेला है। एक तरफ पीएम मोदी अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं उससे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का शिलान्यास कर भाजपा को सकते में डाल दिया है। और अब आगामी लोकसभा चुनाव में श्रीराम को मां सीता से चुनौती मिलने वाली है।

नीतीश के दांव से बीजेपी हैरान; अयोध्या में राम मंदिर तो सीतामढ़ी में सीता  जन्मस्थली, CM ने किया शिलान्यास - The Voice Of Bihar

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर (मां जानकी जन्मभूमि) परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम परिसर एवं सीताकुंड का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि मंदिर प्रांगण में स्थित सीताकुंड को ठीक ढंग से विकसित करें। उसका सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से कराएं। विकास कार्य पूर्ण होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। यहां आकर उन्हें प्रसन्नता की अनुभूति होगी। पुनौराधाम मंदिर में सीता वाटिका और लव-कुश वाटिका का भी निर्माण होगा।

अयोध्या की तर्ज पर मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को किया जाएग विकसित, CM  नीतीश ने किया शिलान्यास « Daily Bihar News

पुनौराधाम, बिहार में रामायण सर्किट से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। इसके विकास के लिए मंदिर के चारों ओर एक छतदार परिक्रमा पथ का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें बलुआ पत्थर का उपयोग कर उत्कृष्ट वास्तुकला का समावेश किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देकुली धाम में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने देकुली धाम परिसर में स्थित तालाब का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण ठीक ढंग से कराने का निर्देश दिया।

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि तालाब के चारों तरफ घाट का निर्माण कराएं ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में सहूलियत हो। इसके पश्चात् देकुली धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाबा भुवनेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की एवं राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा देकुली धाम में उपलब्ध कराई जानेवाली पर्यटकीय सुविधाओं के विकास पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। देकुली धाम प्रबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री को अंग वस्त्रत्त् एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पहले पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने देकुली धाम में उपलब्ध कराई जाने वाली पर्यटकीय सुविधाओं के संबंध में सीएम को विस्तृत रुप से अवगत कराया।

अयोध्या की तर्ज पर मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को किया जाएग विकसित, CM  नीतीश ने किया शिलान्यास « Daily Bihar News

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *