Press "Enter" to skip to content

बिहार में ठंड से बढ़ी ठिठुरन, पटना समेत कई शहरों में गिरा पारा

पटना: बिहार में कपकपी छुड़ाने वाली ठंड शुरू हो गई है। राज्य के 9 शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के भीतर ठंड में और बढ़ोतरी के आसार जताए हैं। इस दौरान पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे दिन-रात के बीच तापमान के अंदर में कमी आएगी। आपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर की आशंका के बीच अलर्ट जारी कर दिया है।

Bihar Weather Updates 02 December 2022 Temperature Of 12 Districts  Including Patna Dropped | Bihar Weather Updates: पटना समेत 12 जिलों का  तापमान गिरा, प्रदेश में तीन दिन के भीतर पड़ सकती है हाड़ कंपाने वाली ठंड

बिहार के अधिकतर जिलों में पछुआ का प्रवाह बढ़ने से दिन में भी कनकनी का एहसास होने लगा है। न्यूनतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री की गिरावट आएगी। सुबह कोहरा छाया रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने और पछुआ का प्रवाह बढ़ने के कारण ठंड बढ़ेगी।

बिहार में ठंड में तेजी से बढ़ोतरी के बाद जल्द ही शीतलहर चलने की आशंका जताई जा रही है। संभावित शीतलहर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अलर्ट कर दिया है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी डीएम को तैयारी करने का दिशा-निर्देश दिया है। अस्पताल परिसर, टमटम पड़ाव, चौराहा, रैन बसेरा, बस स्टेशन आदि में अलाव की व्यवस्था करनी होगी।वहीं, पटना जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर बच्चों, बुजुर्ग और महिलाओं को सेहत पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। डीएम ने अधिकारियों को अलाव की तैयारी करने को कहा है। लोगों से घर के अंदर रहने, ठंडी हवा और बारिश से बचने की सलाह दी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *