पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस बीच रविवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा व राज्यसभा सांसदों और विधायकों को मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने को कहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का स्पष्ट संदेश है कि कल्याणकारी योजनाओं वाली “मोदी की गारंटी” पहल के साथ हर घर तक पहुंचना और लोगों को बताना कि 2047 तक विकसित भारत की तलाश कैसे की जाएगी।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया है कि अमित शाह से पार्टी के नेताओं से कहा कि प्रत्येक राज्यसभा सांसद को तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, जबकि हर लोकसभा सांसद को दो क्षेत्रों को कवर करना होगा। इसमें वह लोकसभा क्षेत्र भी शामिल होगा, जिसका प्रतिनिधित्व खुद वो सांसद करते हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधायक को दो विधानसभा क्षेत्रों को कवर करना होगा। साथ विधायक को एक निर्वाचन क्षेत्र में तीन दिन तक रहना होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने जेडीयू और आरजेडी को पहले ही देख लिया है। अब बीजेपी जनता को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से किए गए जातिगत सर्वे पर गृह मंत्री ने साफ कहा कि जब भाजपा बिहार में सत्ता में साझीदार थी, तब उसने जाति आधारित गणना का समर्थन किया था। राज्यपाल ने भी इस बिल को मंजूरी दे दी। इसलिए जनता के बीच इसे जरूर बताएं कि जातिगत सर्वे में भाजपा की अहम भूमिका है। सर्वे रिपोर्ट में अगर कुछ गड़बड़ी हुई है तो वह सरकार की नाकामी है। उसे आम जनों को बताएं। बता दें कि पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह ने कहा कि जाति आधारित गणना को लेकर कुछ मुद्दे हैं और आशा है कि राज्य सरकार उन्हें सुलझा लेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जाति आधारित सर्वे में रोड़ा अटकाने की कभी कोई मंशा नहीं रही।
Be First to Comment