मुजफ्फरपुर में बिहार पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम के तहत एसएसपी राकेश कुमार मंगलवार को सोशल मीडिया पर लाइव आएं। करीब 45 मिनट तक लोगों को सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिए। सुरक्षित यातायात को लेकर उन्होंने आम जनता को जागरूक किया।
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि देर रात लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें। अधिक दूरी की यात्रा करने के दौरान नींद आने पर गाड़ी को रोक दें। कहीं गाड़ी लगाकर अपनी नींद पूरी कर ही आगे बढ़े। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करना चाहिए।
एसएसपी ने कहा कि हेलमेट में मोबाइल लगाकर बात करना मौ’त को दावत देने के सामान है। यातायात नियमों का पालन कर व्यक्ति खुद को सुरक्षित रख सकता है। कहा कि सड़क दुर्घ’टना में बिहार में पिछले साल 8,898 मौ’ते हो चुकी है। एसएसपी ने कहा कि सड़क दुर्घ’टना रोकने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Be First to Comment