Press "Enter" to skip to content

बिहार के 446 और विद्यालयों की मान्यता निलंबित, मापदंड पूरा नहीं करने पर हुआ एक्शन

पटना: बिहार के 446 स्कूलों की मान्यता सस्पेंड कर दिया गया है। जिसमें 439 माध्यमिक और 7 उच्च माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई और इसमें यह फैसला लिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि मापदंड को पूरा नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ यह एक्शन हुआ है।

Bihar Board 10th and 12th Exam Dates 2022 time table - Learnerstake

आनंद किशोर ने बताया है कि जिस स्कूलों की मान्यता को निलंबित किया गया है वे स्कूल निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं कर रहे थे। किसी स्कूल में कक्षाओं की कमी है तो कहीं पर शिक्षक ही नहीं हैं। वहीं कई स्कूलों ने जांच कार्य में सहयोग नहीं किया है। इन सभी स्कूलों की जांच शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने की थी। अधिकारियों की रिपोर्ट पर ही बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त प्रदेश के 446 स्कूलों की संबद्धता निलंबित कर दी गई है।

बिहार के 178 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता हुई रद्द, स्कूल में  पढ़ने वाले छात्रों का क्या होगा ? - Bihar Education Department has canceled  the affiliation of 178 aided secondary schools

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि इन सभी स्कूलों को समय दिया गया है कि वह समय सीमा के अंदर मानक के अनुरूप विद्यालय को तैयार कर लें, अगर इसके बाद भी स्कूलों को मानक के अनुरूप तैयार नहीं किया जाता है तो स्कूलों की संबद्धता को रद्द करने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों की अगर संबद्धता रद्द होती है तो ऐसी स्थिति में इन सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पास के स्कूलों में समाहित किया जाएगा। वहीं जो विद्यार्थी इन स्कूलो से बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें उसी स्कूल के माध्यम से एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड और तमाम जरूरी कागजात उपलब्ध कराए जाएंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *