Press "Enter" to skip to content

बिहार राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका सॉफ्टबॉल चैम्पियनशिप हुआ संपन्न

पुसा, समस्तीपुर में आयोजित प्रथम बिहार राज्य स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल चैम्पियनशिप 03 दिसंबर रविवार को सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनो वर्गों में कटिहार, समस्तीपुर, अरवल और दरभंगा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. केके. सिंह, डॉ ध्रुव कुमार, ऋषि रंजन, एवं समाजसेवी श्री कृष्णा कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के आधार पर बिहार टीम का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग टीम का चयन किया गया।  बिहार टीम 15 से 17 दिसंबर को पंजाब के धुरी में आयोजित राष्ट्रीय सेस्टोबाल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी।

बिहार टीम इस प्रकार है

सब जुनियर बालक वर्ग– अजय चौधरी , उज्जवल,अंश, आदित्य, रुपेश, अंशु,पवन, आदित्य, रितु, अंकित, अंश,अर्नव देवांश, उज्जवल।

सब जुनियर बालिका वर्ग-
अन्नु प्रिया, संध्या, भाव्या, नुपुर, प्रियंका, अंजनी, अन्नु,शमा प्रवीण, आस्था, लक्ष्मी प्रिया, दिव्या

पुरुष वर्ग-
राकेश, राधा रमण, आदित्य आनंद, अरवाज़,सुरज,नीरज,सोनू, अमित, निखिल, हर्ष, सुमित,कुंदन, अभिषेक,नीपु।

महिला वर्ग-
अनीता, रागिनी, सुरभि, ब्युटी,काजल,प्रिंसी, खुशी,सोनम,रिशु,सिम्पि,मधु।

इसकी जानकारी सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी। इस प्रतियोगिता में सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि, कटिहार के सचिव नलिन सिन्हा, अरवल के सचिव मुकेश कुमार उपस्थित रहे। रेफ्री में सेताव खान, रविकांत, राहुल कुमार, गोरांग विश्वास, रौशन कुमार,रुपम कुमार,आनन्द यादव अविनाश ने मुख्य भूमिका निभाई। मंच का संचालन सुश्री प्रीति ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ समस्तीपुर के सचिव भावेश कुमार ने किया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *