Press "Enter" to skip to content

भारतीय रेलवे गतिशक्ति शाखा का क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर में भी बनने की हैं संभावना!

ट्रेन और मालगाड़ियों की गतिशीलता को सुधारने और आधारभूत ढांचे के विकास में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ रेल मंडलों पर गतिशक्ति इकाई स्थापित की गई है। गति शक्ति इकाई में इंजीनियरिंग, सिगनल एवं दूरसंचार और वित्‍त विभागों के कर्मचारी काम करते हैं।

कार्गो, अस्पताल, स्कूल और 35 साल की लीज... जानिए रेलवे की खाली पड़ी 62000  हेक्टेयर जमीन पर क्या बदले नियम? - cabinet approves railway land lease  policy 35 years pm gati shakti

भारतीय रेलवे गतिशक्ति शाखा कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। इसमें माल ढुलाई से लेकर पैसेंजर सुविधा तक शामिल है। वह बड़े निर्माण से संबंधित काम की मॉनिटरिंग कर रही है। वर्तमान में यह दिल्ली से ही संचालित हो रही है, जिससे कई तरह की समस्याएं भी आ रही हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए सभी रेल मंडल में एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की तैयारी है। सोनपुर मंडल का क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर में भी संभावित है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *