हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने दावा किया कि सीएम नीतीश मुंगेर में जिस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने जा रहे हैं, उसका जमीन अधिग्रहण अभी तक नहीं हुआ है। मांझी ने कहा कि नीतीश बिना जमीन के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर सकते हैं। वे पश्चिम से सूरज उगा सकते हैं और दिन में तारे भी दिखा सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कर सकते हैं। वे पश्चिम से सूरज उगा सकते हैं, दिन में तारे दिखा सकते हैं, बिना जमीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर सकते हैं।
मांझी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज वाला मामला आप मुंगेर जाकर पता भी कर सकते हैं। सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया नहीं है और आज ‘चुनावी मेडिकल कॉलेज’ का शिलान्यास हो रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार शाम को मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए मंगरा पोखर में सभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुंगेर सांसद एवं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश मुंगेर सदर अस्पताल में 100 बेड वाले फील्ड हॉस्पिटल और 32 बेड वाली शिशु गहन चिकित्सा इकाई का भी उद्घाटन करेंगे।
Be First to Comment