पटना: शिक्षा विभाग द्वारा टीचरों के लिए छठ की छुट्टी रद्द कर दी गई है। राज्य के सभी हेडमास्टर और शिक्षक स्कूल आएंगे। हालांकि, इस दौरान उन्हें पठन- पाठन का कार्य नहीं करना होगा। क्योंकि, इस दौरान स्कूलों में बच्चों को पहले की तरह की छुट्टी रहेगी।
दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक की तरफ से आदेश जारी करते हुए यह कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल शिक्षक की छुट्टियां 17 से लेकर 21 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। इस दौरान प्रिंसिपल और शिक्षक स्कूल आएंगे। हालांकि बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यानी,अब सिर्फ बच्चों को छोड़ सभी लोगों को वापस आना चाहिए।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में लिखा है कि 21 नवंबर तक राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को खोला जाए। इस दौरान प्रिंसिपल और टीचरों को स्कूल आना होगा। मिली जानकारी के अनुसार, इसको लेकर सबसे सुपौल जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से पत्र जारी किया गया है।मालूम हो कि, बिहार में इस बार पर कई त्योहारों पर छुट्टियों में कटौती का मामला सामने अब तक आ चुका है। रक्षा बंधन में भी स्कूलों की छुट्टियाँ रद्द की गई थी दुर्गा पूजा में भी 3 दिन की कम छुट्टी देने की बात सामने आई थी। अब ऐसा ही दीवाली से लेकर छठ तक मिलने वाली छुट्टियों के समय भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि 27 नवंबर को जो छुट्टी गुरुनानक जयंती पर दी जानी थी वो भी इस बार कैंसिल है।
Be First to Comment