Press "Enter" to skip to content

BJP सांसद निशिकांत दुबे का आरोप ”बॉलीवुड में हो रहा अवैध धन का इस्तेमाल”, SSR सुसाइड मामले में की गृहमंत्री से CBI-ED जांच की अपील

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब दो हफ्ते हो गए है, लेकिन उनकी आत्माहत्या का मामला थमता नजर नहीं रहा। एक्टरकी मौत के बाद लगातार सोशल मीडिया पर डिजीटल वॉर छिड़ी हुई है। लोग सुशांत सिंह के लिए सोशल मीडिया के जरिए न्यायकी मांग उठा रहे है कि इसी बीच झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने गृहमंत्री अमितशाह से इस मामले में आधा दर्जन से ज्‍यादा जांच एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है।

निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमित शाह के लिए पत्र लिखा और साथ ही कैप्शन में लिखा, ”मैने सुशांत सिंह राजपूतकी मौत के कारणों और उनके तह तक जाने के लिए CBI,ED,Income Tax,NIA का SIT बनाने का आग्रह गृहमंत्री अमित शाह जीसे किया। आतंकवाद नशाखोरी,माफिया विदेश की ताक़तों की जॉंच @MumbaiPolice नहीं कर सकती।उन्होने जो गृह मंत्रीको पत्र लिखा, उसमें उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड इंडस्‍ट्री ऐसे लोगों द्वारा नियंत्रित की जा रही है, जिनके माफियाओं से संबंध हैं। यहां बनरही फिल्‍मों में अवैध धन का उपयोग हो रहा है। इसलिए सुशांत सिंह राजपूत जैसे बाहर से आए टैलेंटड युवाओं को सताया जाता हैऔर उन्‍हें आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर किया जाता है।‘ 

उन्होंने कहा बॉलीवुड में हो रहे काले धन के इस्‍तेमाल की जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जो डीकंपनीके करीबी माने जाते हैं और उन्‍हें कई बार माफियाओं के साथ देखा गया है। ड्रग के व्‍यापार से जुड़े लोगों का पैसा भी बॉलीवुड मेंलगता है। मेरी मांग है कि सुशांत सिं की मौत के कारणों और उनकी तह तक जाने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्‍स, एनआईएऔर एसआईटी से जांच करानी चाहिए।‘ 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *