Press "Enter" to skip to content

दरभंगा में छठ पूजा के बाद तीन फ्लाईओवर का होगा निर्माण, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

आरजेडी के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मिथिलांचल की हृदय स्थली दरभंगा के सौंदर्यीकरण और जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार जिले में तीन फ्लाईओवर का निर्माण करवाने जा रही है, जिसका शिलान्यास इसी माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे।

कुढ़नी उपचुनावः गठबंधन के बाद नीतीश-तेजस्वी ने अपनी पहली संयुक्त राजनीतिक  रैली को किया संबोधित - nitish tejashwi addressed their first joint  political rally-mobile

आरजेडी जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि आरजेडी दरभंगा शहर के जाम की समस्या और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयासरत है। जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के घटक दलों के साथ बड़े पैमाने पर पदयात्रा और सत्याग्रह किया था, जिसमें हमलोगों ने केंद्र सरकार से दरभंगा एम्स और फ्लाईओवर की मांग की थी लेकिन केंद्र की सरकार में हमलोगों की मांगों को अनसुना कर दिया। उदय शंकर यादव ने आगे कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले पर संज्ञान लिया. जन समस्याओं से अवगत होकर उन्होंने तुरंत इसके समाधान करने का प्रयास किया है. उन्होंने 2 हजार 500 बेड वाले एम्स के बराबर का अस्पताल डीएमसीएच के कैंपस में दिया है।  साथ ही लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन फ्लाईओवर पंडासराय गुमटी, चट्टी चौक और दिल्ली मोड़ पर बनाने का फैसला किया है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *