मुजफ्फरपुर जिले के स्थानीय लंगट सिंह महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में दो दिवसीय 24वीं मुजफ्फरपुर जिला अंतर विद्यालय सह- ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का समापन हुआ। जहां मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स संघ के संबद्ध इकाई के स्वामी विवेकानंद क्रीडा एवं योग संस्थान द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की थी।
बालक एवं बालिका के लिए कुल 08 आयु वर्ग में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 124 स्वर्ण पदक, 124 रजत पदक, एवं 124 कांस्य पदक अर्थात कुल 374 पदक दाव पर लगे है। कुल 38 विद्यालय के लगभग 900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
स्वामी विवेकानंद क्रीडा एवं योग संस्थान के अध्यक्ष एवं इस आयोजन के संयोजक संजय सिन्हा ने कहा कि इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। जिले के विभिन्न स्कूलों एवं प्रखंडों के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के आधार पर बच्चों में जो पोटेंशियल टैलेंट है उसे निकाल कर बच्चे अपना भविष्य संवार सके। जिससे बच्चे आगे चलकर अपने देश और राज्य का नाम रौशन कर सके।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक अमिताभ वर्मा पूर्व जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय, अनिल कुमार सिन्हा, तथा कमांडर शशांक शेखर प्रबंध निदेशक प्रशांत ग्रुप उपस्थित थे।
Be First to Comment