मुजफ्फरपुर: मिनटों की दूरी घंटों में तय करती हैं मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी में रेंगती गाड़ियां, आए दिन शहरवासियों को ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ता हैं। इसी क्रम में आज 2 अक्टूबर को शहर को जाम मुक्त बनाने में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड द्वारा मुहीम चलाई गई हैं। इस दौरान स्काउट और गाइड के छात्र छात्राएं मुख्य सड़क, चौक चौराहों पर तैनात दिखे और शहर को जाम मुक्त बनाने में प्रयासरत रहे।
भारत स्काउट और गाइड के जिला संरक्षण आयुक्त राम भरोसे पंडित ने बताया कि सरैयागंज टॉवर पर 50 स्काउट और गाइड मौजूद रहे। जो लगातार यातायात नियंत्रण का कार्य कर रहे हैं जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ ही यह मुहीम आगे भी भारत स्काउट और गाइड के द्वारा चलाई जाती रहेगी।
Be First to Comment