पटना: बिहार की राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है। जिससे उनकी आय में इजाफा हो। इनमें से ही एक है एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना। इस स्कीम के तहत किसानों को गेंदे की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 70 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। दरअसल कम समय में ही किसान लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। शादी से लेकर त्योहारों तक हर समय गेंदे के फूलों की डिमांड रहती है। ऐसे में किसानों के लिए यह आय का नया जरिया है।
किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर बागवानी की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे उन्हें कम समय में ज्यादा का फायदा हो रहा है। खास बात यह है कि 45 से 60 दिनों के भीतर इसकी फसल तैयार हो जाती है। गेंदे के फूल की तरफ किसानों की बढ़ती रूचि को देखते हुए सरकार 70 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। इसके लिए 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर फूलों की लागत तय की गई है। ऐसे में एक हेक्टेयर पर खेती करने पर किसानों को अनुदान के तौर पर 28 हजार रुपये मिलेंगे।
कहां करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को उद्यान विभाग की ऑफिसिअल वेबसाइट https://https//horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
यहां एकीकृत बागवानी विकाश मिशन योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
Be First to Comment