पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि अब नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया, चाहे वो अब नाक भी रगड़ लें। वैसे भी अब वो 2 वोट ट्रांसफर नहीं करा सकते, अब उनमें बचा ही क्या है। वो अब सियासी बोझ बन गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि अब नीतीश कुमार की एनडीए में एंट्री किसी कीमत पर नहीं होगी। पटना में पंडित दीन दयाल जयंती के समारोह में ये बयान दिया।
सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी की ओर से नीतीश कुमार के लिए रास्त बंद है। किसी भी ओर से उनका प्रवेश बंद है। अब उनमें बचा क्या है, क्या ताकत बची है। 2020 के विधानसभा चुनाव में क्यों वो 44 सीट पर सिमट गए। अगर पीएम मोदी ने उनके लिए प्रचार नहीं किया होता तो 44 सीट भी मुश्किल थी। और अब हमें उनकी जरूरत क्या है।
आपको बता दें इससे पहले पंडित दीन दयाल जयंती समारोह के मौके पर सीएम नीतीश से जब पूछा गया कि क्या आप बीजेपी से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। जिसके जवाब में नीतीश ने इंकार करते हुए कहा कि ये फालतू की बातें हैं। छोड़िए क्या चर्चा चल रही है, इससे क्या लेना-देना है। विपक्ष एकजुट है, और अच्छे से काम कर रहा है।
Be First to Comment