मुजफ्फरपुर: रामा मेमोरियल हेल्थ केयर फाउंडेशन के द्वारा बिहार राइडर्स मुजफ्फरपुर के दो युवक निशान एवं नीलमणि भारत चीन बॉर्डर के लिए कल 19 सितंबर की शाम यात्रा के लिए निकल चुके हैं। यह यात्रा 1500 किलोमीटर दुरी तय करेगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य “रोड सेफ्टी अवेयरनेस” एवं “वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ” है।
यह बाइक यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू होकर बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, सिलिगुड़ी, मगन. लाचेन होते हुए गुरूडोंगमर झील 21 सितंबर को पहुंच जाएगी। गुरूडोंगमर झील की हाइट 17600 फिट है। निशान एवं नीलमणि वहां भारत का तिरंगा लहराएंगे और वृक्षारोपण करेंगे।
Be First to Comment