पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को एक बार फिर अश्वासन देते हुए कहा है कि दस्तावेज सत्यापन से पहले उन्हें अर्हता साबित करने का मौका दिया जाएगा। शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि टीआरई-पीआरटी अभ्यर्थियों को सीटीईटी या बीएड रिजल्ट आने तक डॉकुमेंट वेरीफिकेशन का मौका दिया जाएगा। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज गजटेड ऑफिसर्स से सत्यापन उनकी मुहर के साथ कराकर रेडी रखें।
इसी के साथ उन्होंने यहां भी बताया कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TER) के परिणाम अक्टूबर मध्य तक जारी किए जा सकते हैं। सीटीईटी रिजल्ट में देरी और अभ्यर्थियों द्वारा ओएमआर सीट में रोल नंबर, गलत सीरीज और गलत सब्जेक्ट जैसी कई गलतियां होने के कारण रिजल्ट जारी किए जाने में कुछ देरी हो सकती है। कुछ अभ्यर्थियों ने गलत सर्टिफिकेट भी सब्मिट कर दिए हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बीपीएससी टीआरई के नतीजे घोषित नहीं किए गए कि इसी बीच आयोग ने माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का कार्य 4 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक करा लिया है।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने टीआरई कक्षा 1 से 5 तक अभ्यर्थियों को 21 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक अपने दस्तावेज अपलोड करने का मौका दिया है। बीपीएससी टीआरई 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी देख सकते हैं।
Be First to Comment