Press "Enter" to skip to content

एक लाख पदों पर बीपीएससी की नई शिक्षक भर्ती का काम शुरू, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगी जानकारी

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एक लाख पदों पर होने वाली नई शिक्षक बहाली का काम शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (कक्षा 9 से 12) शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना मांगी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को इस संबंध में पत्र भेजा। बीपीएससी अक्टूबर में नई शिक्षक भर्ती निकालेगा। नवंबर 2023 में इसकी परीक्षा प्रस्तावित है। इसके अलावा अभी शिक्षकों के 1.73 लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।

BPSC Bihar new teacher recruitment one lakh posts education department seeks information from districts - एक लाख पदों पर बीपीएससी की नई शिक्षक भर्ती का काम शुरू, शिक्षा विभाग ने जिलों से

शिक्षा विभाग द्वारा सभी डीईओ को भेजे गए पत्र में रिक्त पदों का सही आकलन कर 14 सितंबर की शाम 6 बजे तक सूची मुख्यालय तक भेजने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति की कार्रवाई को लेकर जिलों से रिक्तियां यानी सरकारी स्कूलों में टीचरों के खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी गई है। जिलों को लिखे पत्र में कहा गया है, समीक्षा में पाया गया है कि पश्चिम चंपारण, कटिहार, दरभंगा, सारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, मधुबनी आदि जिलों में पूर्व में अधिक रिक्ति की अधियाचना की गई है।

बीपीएससी दूसरे चरण में करेगा एक लाख शिक्षकों के पदों पर बहाली
शिक्षा विभाग रिक्त पदों की जानकारी मुहैया कराकर कैबिनेट से मंजूरी लेगा। इसके बाद बीपीएससी को अधियाचना भेजी जाएगी। बीपीएससी भर्ती नोटिफिकेशन निकालकर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि अगले चरण में शिक्षकों के करीब एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के 52 हजार पद होंगे। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक करीब 50 हजार पद हो सकते हैं। सही आंकड़ा जिलों से रिक्तियों की जानकारी मिलने के बाद ही पता चलेगा। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *