Press "Enter" to skip to content

रक्षाबंधन 2023: 7 हजार लड़कियों से राखी बंधवाने के बाद खान सर ने कही दिल छू लेने वाली ये बात

देशभर में मशहूर पटना के खान सर ने रक्षाबंधन के दिन करीब 7 हजार छात्राओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई है। चर्चित शिक्षक खान सर ने रक्षाबंधन को लेकर अपने कोचिंग में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें खान सर से पढ़ने वाली अलग-अलग बैच की करीब 10 हजार  से ज्यादा छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी. जहां एक-एक कर करीब 7 हजार लड़कियों ने खान सर की कलाई में राखी बांधी।

खान सर की कलाइयों पर हजारों की संख्या में राखी बांधने पहुंची बहनें,  तस्वीरें देखकर खुश हो जाएगा मन

इस बीच कुछ लड़कियां राखी बांधने से वंचित रह गईं. खान सर को राखी बांधने के लिए लड़कियों का उत्साह इतना था, जिससे भीड़ बेकाबू हो रही थी। उसको देखते हुए खान सर ने खुद एक-एक कर सभी लड़कियों के पास जाकर राखी बंधवाई. यह सिलसिला करीब ढाई घंटे तक चलता रहा।

इसी बीच खान सर ने कहा कि उनकी कोई अपनी बहन नहीं है, इसके लिए उन्होंने इन सभी को अपनी बहन बनाने का निर्णय लिया है. खान सर ने कहा कि हर साल रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी छात्राओं से राखी बंधवाता हूं. मैं दावे के साथ कहता हूं की पूरी दुनिया में मुझसे ज्यादा राखी कोई नहीं बंधवाता होगा. खान सर ने कहा कि लड़कियां अलग-अलग जगह से हमारे यहां पढ़ने आती हैं, अपने परिवारों से दूर आती हैं, उन्हें अपने परिवार की कमी महसूस ना हो इसके लिए मैं इनका भाई बनता हूं।

खान सर की कलाइयों पर हजारों की संख्या में राखी बांधने पहुंची बहनें,  तस्वीरें देखकर खुश हो जाएगा मन

खान सर ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपनी बहनों को कामयाबी दिला सकूं, पढ़ा लिखा कर इन्हें एक अच्छे पद पर नौकरी दिला सकूं. खान सर ने कहा कि मेरी कलाई पर करीब 5 हजार से ज्यादा राखियां तो अभी बांधी गई है, कार्यक्रम खत्म होने तक 7 हजार राखियां मेरी कलाई पर होती हैं. कार्यक्रम के अंत तक खान सर के दाहिने हाथ पर इतनी राखियां थी कि खान सर को हाथ उठाने में भी काफी परेशानी हो रही थी।

वहीं वहां मौजूद छात्राएं खान सर को दुनिया का सबसे बेस्ट टीचर, बेस्ट गुरु और बेस्ट भाई बता रही थीं. छात्राओं का कहना था कि खान सर से बेहतर भाई पूरी दुनिया में नहीं है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक खान सर सबसे बेस्ट भाई हैं. कुछ छात्राओं ने कहा कि हमें कामयाबी मिलने के बाद भी जीवनभर में खान सर को राखी बांधती रहूंगी।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *