पटना: बिहार के कई जिलों में कल यानि बुधवार को भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 115.6 से लेकर 204.4 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है। इस बीच मंगलवार को भी सूबे के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। एक ओर जहां बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया जिलों में भारी के साथ हल्की और मध्यम बारिश हुई है। बादलों के छाने और बारिश जारी रहने से अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक नीचे आ गया है।
अभी बिहार में सामान्य से 43 प्रतिशत बारिश की कमी है। एक जून से सात अगस्त तक राज्य में 560.4 मिमी बारिश होनी थी लेकिन मात्र 320.3 मिमी बारिश हुई है। राज्य के 21 जिले ऐसे हैं जहां बारिश की कमी 40 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत के बीच बनी हुई है। बारिश की सर्वाधिक कमी सीतामढ़ी में 80 प्रतिशत है। पटना जिले में सामान्य से 49 प्रतिशत बारिश की कमी है। जिले में सात अगस्त तक 490.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन मात्र 249 मिमी बारिश हुई है।
Be First to Comment