पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अगर निषाद समाज के लोग अपनी ताकत को पहचान लें तो पटना क्या, दिल्ली पर कब्जा किया जा सकता है। सहनी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उदाहरण देते हुए कहा कि समाज के लोगों का जब उन्हें साथ मिला तो उन्होंने 15 साल तक राज्य पर शासन किया, और उनके समाज के लोग भी आगे बढ़ गए। सहनी ने कहा कि आज जरूरत है कि हम भी अपनी ताकत को पहचानें। निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले मुकेश सहनी सोमवार को शेखपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
सहनी ने इशारों में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार पिछले विधानसभा में पश्चिम बंगाल में खेला हुआ, वैसे ही अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो वही खेला देश में भी हो सकता है। सहनी ने लोगों से बच्चों की पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि एक रोटी कम खाइए, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए। सहनी ने निषादों के आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि जब अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल सकता है तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में क्यों नहीं मिल सकता?
शेखपुरा में मुकेश सहनी ने जनसभा में मौजूद लोगों के हाथ में गंगाजल देकर निषाद समाज के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलाया। सहनी की संकल्प यात्रा शेखपुरा के टेढिया पहाड़ से फरफर मोड़, घाटकुसुंभा, बरारी बीघा होते हुए चेवाडा चौक पहुंची। इस दौरान सभी स्थानों पर लोगों ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया और आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ाने, समाज के लोगों और अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।
Be First to Comment