Press "Enter" to skip to content

बिहार में सब्जियों के दाम में 20 से 80 प्रतिशत तक आई कमी, जानें कारण व कीमत

पटना: बिहार में पिछले एक महीने में सब्जियों के दाम में 20 से 80 प्रतिशत तक की कमी आई है। राजधानी पटना के मीठापुर मंडी में परवल की कीमत एक महीने पहले 60 रुपए किलो थी. यह अब 10 से 20 रुपए तक पहुंच चुकी है। वहीं, 36 रुपए किलो बिकने वाला कुंदरी 15 रुपए किलो पर पहुंच चुका है. इसके अलावा 40 रुपए वाला खीरा 20-24 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. दूसरी ओर बैंगन जिसकी कीमत 45 रुपए किलो थी. यह 16 से 20 रुपए में बिक रहा है।

महंगाई की मार: सब्जियों के दाम आसमान पर, अगले 15 दिनों तक राहत की कोई  उम्मीद नहीं - Inflation hit Indian common man Vegetables prices sky high no  hope of relief for

हरी मिर्च कीकम 110 से 60 रुपए पर पहुंच चुकी है. शिमला मिर्च का दाम 60 से 40 रुपए किलो हो गया है. दूसरी ओर कद्दू की कीमत 30 से 20 रुपए पर आ गई है. पत्ता गोभी की कीमत 30 से 24 रुपए प्रति किलो पर पहुंची है. जबकि, भिंडी की कीमत 50 रुपए किलो से 20 रुपए किलो पर आ गई है. इसके अलावा टमाटर और अदरक की कीमत में कमी नहीं हुई है. टमाटर की कीमत में इजाफा हुआ है.प्याज के भाव में भी कमी नहीं हुई है. टमाटर की कीमत जुलाई के महीने में 80 रुपए किलो तक थी. यह अब बढ़कर 160 पर पहुंच चुका है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *