Press "Enter" to skip to content

’76 घाट का चरणामृत पिया व्यक्ति…’, नाम लिए बिना लालू के करीबी एमएलसी किस पर साध रहे निशाना?

पटना: लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले राजद के एमएलसी सुनील सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते कुछ समय से वो सोशल मीडिया पर लगातार व्यंगात्मक पोस्ट कर रहे हैं। वो अपने पोस्ट पर किसी का नाम तो नहीं लिख रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। क्योंकि उनके निशाने पर नीतीश कुमार रह चुके हैं। हालांकि, लालू यादव के मना करने पर अब वो खुलकर मुख्यमंत्री का नाम नहीं ले रहे हैं।

bihar politics jdu attacked on rjd mlc sunil singh statement mdn | Bihar  Politics: RJD MLC सुनिल सिंह के बयान पर जदयू ने बोला हमला, जानें किसने क्या  कहा

सुनील सिंह का ताजा फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने लिखा कि “मुझे हैरानी तब होती है जब 76 घाट का चरणामृत पिया हुआ व्यक्ति भी मुझे प्रतिबद्धता, ईमानदारी और निष्ठा की पाठ पढ़ाता है” इससे पहले उन्होंने लिखा था कि मुझे वही नसीहत दे जो लगातार 27 वर्षों तक किसी एक पार्टी में प्रतिबद्धता एवम निष्ठा के साथ हो! अन्यथा पिंगल पढ़ना बन्द करे।

Bihar: Nitish furious over Lalu's special MLC, told Sunil Singh that he is  in touch with BJP| national News in Hindi | Bihar: लालू के खास एमएलसी पर  भड़के नीतीश, सुनील सिंह

वह लगातार बिना नाम लिए ऐसे पोस्ट कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लिखा था कि “अकबर इलाहाबादी की एक मशहूर नज़्म आपके खिदमत दृष्टांत कर रहा हूं. हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम! वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता!” एक अन्य पोस्ट में सुनील सिंह ने लिखा- “मित्रों कोई-कोई व्यक्ति तो दिल से इतना मलिन होता है कि फोटो खींचने की बात तो दूर रही उसके खुसट सा चेहरा भी देखने में अधिकांश लोगों को घृणा होती है. उदाहरण के तौर पर एडॉल्फ हिटलर,जोसेफ स्टालिन, चार्ल्स ट्रेलर, फ्रांसिस्को फ्रैंको, ईदी अमीन इत्यादि- इत्यादि के बारे में सोच और समझ सकते हैं!”

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *