Press "Enter" to skip to content

31 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन शतभिषा नक्षत्र और बुधादित्य योग

इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर फिर संशय बकरार है। रक्षा बंधन सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इस साल पूर्णिमा तिथि पर पूरे दिन भद्रा का योग है। दरअसल रक्षा बंधन सावन के दिन भद्रा होने पर राखी बांधना शुभ नहीं होता है। कई ज्योतिषियों की मानें तो 31 अगस्त को उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाना शुभ होगा।

Raksha Bandhan don't tied rakhi on inauspicious time of half an hour |  रक्षाबंधन पर इस बार डेढ़ घंटे तक रहेगा अशुभ समय, भूलकर भी इस दौरान न बांधे  राखी | Patrika

रक्षा बंधन के दिन ग्रह और नक्षत्रों की बात करें तो इस साल रक्षाबंधन बड़े ही शुभ नक्षत्र और योग में पड़ रहा है। 30 अगस्त को जहां भद्रा का योग है। 30 अगस्त को भद्रा के कारण जहां अधिकतर ज्योतिषि  31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के सुझाव दे रहे हैं, वहीं इस दिन ग्रह और नक्षत्र भी उत्तम योग बना रहे हैं। 31 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन शतभिषा नक्षत्र और बुधादित्य योग बन रहा है।  ज्योतिष में बुधादित्य योग को बहुत ही अच्छा योग कहा गया है। जब सूर्य और बुध दोनों ही एक राशि में होते हैं तब बुधादित्य योग का बनता है।

Raksha Bandhan Kab Hai date time puja vidhi shubh muhrat - Astrology in  Hindi - Raksha Bandhan Kab Hai : रक्षाबंधन की तिथि को लेकर न हो कन्फ्यूजन,  ज्योतिषाचार्य से जानें डेट, शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन इस वर्ष 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 30 अगस्त की सुबह 10.58 बजे शुरू होकर 31 अगस्त की सुबह 7.05 बजे तक है। लेकिन 30 अगस्त को रात 9.01 बजे तक भद्रा पड़ रहा है। इसके अलावा इस दिन सूर्य को दोनों तरफ मंगल और  शुक्र ग्रह के रहने से उभयाचर योग का भी निर्माण हो रहा है।

रक्षाबंधन 2023 का शुभ मुहूर्त –ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 05:50 बजे शुरू होगा और 18:03 बजे समाप्त होगा। समय अवधि 12 घंटे 11 मिनट होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *