Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: 102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा चरमराई

मुजफ्फरपुर: जिले की स्वास्थ्य सेवा शुक्रवार को 102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण चरमरा गई। सदर अस्तपाल से लेकर एसकेएमसीएच तक मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिली। कई गंभीर मरीज ऑटो से किसी तरह अस्पताल पहुंचे।

Mukti Dham Ambulance Service in Motijheel,Muzaffarpur - Best Ambulance  Services in Muzaffarpur - Justdial

102 एंबुलेंस कर्मी संघ के संयोजक मो. मुस्लिम ने बताया कि जिले में 102 नंबर की 72 एंबुलेंस है और सभी हड़ताल पर हैं। आपात सेवा को ही चालू रखा गया है। उन्होंने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी। एंबुलेंस कर्मी बकाए पीएफ और अतिरिक्त काम की राशि भुगतान की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम को भी मांग पत्र भेजा है। एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर सीएस डॉ यूसी शर्मा ने बताया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को रोगी कल्याण समिति से वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *