बिहार एटीएस को पीएफआई मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मास्टर ट्रेनर सुल्तान उस्मान खान उर्फ याकूब को मंगलवार रात पटना एटीएस और पूर्वी चंपारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। याकूब को जिले के चकिया थाना इलाके में बांसघाट गवंदरा से पकड़ा गया। एनआईए, एटीएस और पटना एवं पूर्वी चंपारण पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। वह चकिया के वार्ड नंबर 20 का रहने वाला है। पूर्व में चकिया के गांधी मैदान में ट्रेंनिग देते उसका वीडियो वायरल हुआ था।
याकूब के पकड़े जाने की सूचना पर एनआईए की टीम चकिया पहुंच गई है। उससे गुप्त जगह पर पूछताछ की जा रही है। पीएफआई का सक्रिय सदस्य सुल्तान उस्मान खान उर्फ याकुब चार साल पहले चकिया के गांधी मैदान मे पीएफआई का ट्रैनिंग कैंप लगाने के बाद चर्चा में आया था। उस दौरान पीएफआई के पोस्टर बैनर भी चकिया सहित आसपास के क्षेत्र में लगाए गए थे। इसके बाद एनआईए की टीम लगातार सुल्तान की गि’रफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी।
पटना के फुलवारीशरीफ में पिछले साल पीएफआई के आतंकी ट्रेनिंग मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद अतहर और जल्लालुद्दीन को गिर’फ्तार किया गया था। इनकी गिर’फ्तारी के बाद ही पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में पीएफआई संगठन के सक्रिय होने की सूचना मिली। एनआईए पहले भी चकिया में कई संदिग्धों के यहां छापेमारी कर चुकी है।
Be First to Comment