Press "Enter" to skip to content

बिहार: क्वॉरेंटाइन सेंटर के खाने में मिला बिच्छू, खाना खा रहे चार प्रवासी मजदूरों की तबियत बिगड़ी

बिहार के दरभंगा के बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय क्वारंटीन सेंटर में जन करते समय सब्जी में बिच्छू मिलने से हड़कंप मच गया। भोजन करने वाले चार लोगों को उल्टी होने से तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने वालों में दीपक पासवान, प्रकाश यादव, राजेश यादव तथा प्रमोद पासवान शामिल हैं। सेंटर पर क्वारंटीन में रह रहे सभी 45 लोगों ने भोजन का विरोध कर दिया। बताया गया है कि दोपहर के भोजन में दाल, भात व सब्जी बनी थी। दस लोग एक साथ भोजन कर रहे थे। इसी क्रम में मनोज यादव को सब्जी के कटोरे में बिच्छू मिलने से हड़कंप मच गया।

इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम यादव को दी गई। उन्होंने तुरंत सीओ को विषयवस्तु से अवगत कराया। सीओ अजीत कुमार झा ने वहां पहुंच कर रसोईये और व्यवस्थापक को फटकार लगाई। इसी बीच सूचना पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. एनके लाल ने वहां पहुंचकर तबीयत बिगड़ने वालों को दवा दी। उन्होंने कहा कि बिच्छू के नाम सुनकर उल्टी हुई है, सभी ठीक है। बाद में बने भोजन को फेंक दिया गया और दोबारा भोजन बनने के बाद सभी को भोजन कराया गया।

Input: Hindustan

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *