Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में पिता को जा’न देकर चुकानी पड़ी बेटे के प्यार की कीमत, घर में घुसकर की पी’ट-पी’टकर ह’त्या

गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर नोनिया टोला में गुरुवार को एक व्यक्ति की पी’ट-पी’टकर ह’त्या करने की घ’टना हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह घट’ना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के परिजनों ने आशिक के घर पर हम’ला कर उसके परिजनों को बेर’हमी से पी’टा और दाब से ह’मला कर आशिक के पिता की ह’त्या कर दी, जबकि उसकी मां की हालत नाजुक है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. घट’ना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई.

Gopalganj News Father beaten to death in son love affair in Bihar ann Bihar News: गोपालगंज में पिता को जान देकर चुकानी पड़ी बेटे के प्यार की कीमत, घर में घुसकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

वहीं, घ’टना की सूचना मिलते ही उचकागांव थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने फुलेना साह के पुत्र अजय कुमार गुप्ता और संजय साह की पत्नी रेखा देवी को गिर’फ्तार कर लिया.

घ’टना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर 1.45 बजे नोनिया टोली में संजय साह के दर्जनों की संख्या में परिवार वाले हरिकिशुन साह के घर में घूसे और गाली-गलौज करते हुए 50 वर्षीय हरि किशुन साह और उसकी पत्नी संगीता देवी को बेरहमी से पीटने लगे. इतने में दाब से हम’ला कर हरि किशुन की हत्या कर दी. उसकी मौत हो जाने के बाद हमलावर घर छोड़कर भाग निकले. वहीं, घट’ना से गांव में तनाव और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. पुलिस गांव में स्थिति को सामान्य बनाने में जुटी है.

स्कूल जाने के दौरान किशोरी का अपह’रण करने का है आ’रोप

बताया जा रहा है कि नोनिया टोला गांव के एक किशोरी से पड़ोसी पप्पू कुमार प्यार करता था. बीते 31 मई को घर से स्कूल गई किशोरी को लेकर भाग गया. किशोरी की मां ने घ’टना के अगले दिन ही अपने पट्टीदार पप्पू कुमार, उसके पिता हरिकिशन साह, मां संगीता देवी, बहन शोभा देवी, गांव के ही सुरेश साह और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कराई थी, जिसमें अप’हृत किशोरी की मां ने आरो’प लगाया था कि गांव के पप्पू कुमार उनकी बेटी का फोटो खींच लिया था. जिसे वायरल करने की धम’की देकर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. इसके बाद मामले में पूछताछ करने गई अपहृत किशोरी के मां के साथ आरो’पितों ने मा’रपीट करना भी शुरू कर दिया. जहां से वह भागकर जान बचाई थी.

किशोरी ने कोर्ट में अप’हरण से किया था इंकार

वहीं, अपह’रण के चार दिन बाद युवक किशोरी को लेकर चला आया. किशोरी के आने की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में बयान दर्ज कराई. न्यायालय में किशोरी ने अप’हरण की घटना से साफ इंकार कर दिया. युवक कोर्ट में उपस्थित नहीं था. किशोरी ने अपने परिजनों पर गलत आरोप लगाने की बात कही. कोर्ट ने उसके परिजनों को सौंप दिया. मामले को लेकर तभी से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था.

हम’लावरों की तलाश में जुटी पुलिस की टीम

हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि ह’त्या की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस की टीम ने तत्काल छापेमारी कर किशोरी की मां रेखा देवी और अजय कुमार गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस घट’ना में शामिल अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है. घ’टना प्रेम प्रसंग में लड़की के फरार होने के बाद से ही बदले की भावना से की गई है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *