सहरसा: सहरसा जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध स्थिति में मौ’त होने के बाद आक्रो’शित लोगों ने थाने में जमकर बवाल काटा. पूरा मामला पतरघट ओपी क्षेत्र के चौवनिया वार्ड नम्बर – 2 का है. मृ’तक कैदी का नाम 35 वर्षीय दिलीप सादा बताया जाता है. दरअसल पतरघट ओपी पुलिस ने बीते 7 जुलाई को शरा’ब मामले में आरोपी दिलीप सादा को गिर’फ्तार की थी. जिसके बाद उसे सहरसा जेल भेज दिया गया. इधर बीते देर रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ने पर जेल प्रसासन द्वारा कैदी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई.
इधर कैदी की मौ’त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया लेकिन कैदी का श’व गांव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्यां में पुरुष और महिला हांथों में लाठी, झाड़ू लेकर थाने का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच जमक’र झड़’प हुआ और दोनों के बीच जमकर पत्थ’रबाजीभी हुई. दरअसल कैदी की मौ’त को लेकर परिजनों ने पतरघट ओपी पुलिस पर पि’ई करने का आरो’प लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस की पि’टाई से ही दिलीप सादा की तबियत बिगड़ी और फिर उसकी मौ’त हो गई.
वहीं हंगा’मा की सूचना मिलने के बाद जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बलों को मौके पर भेज दिया. पुलिस फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि पतरघट ओपी क्षेत्र से एक व्यक्ति को श’राब मामले में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जिसके बाद आ’रोपी को जेल भेज दिया गया था. जहां उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद जेल प्रसासन द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई. लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा कोई मामला सामने नही आया है. इस मामले में हमने डीएसपी को जांच का आदेश दिया है. पुलिस फिलहाल मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया.
Be First to Comment