कटिहार: तेरे साथ नही जाऊंगी, तू देखते रहियो कह कर एक नई नवेली दुल्हन रोते हुए कह रही है. 28 जून की रात हुए विवाह के बाद युवती 3 जुलाई को ससुराल से फ’रार हो गयी थी. जिसे ढूंढने के बाद दूल्हा ने युवती के परिजनों को लेकर कोढ़ा थाना पहुंचा था. जहां ससुराल जाने के लिए दुल्हन को जानवरों की तरह पी’टा जाने लगा. इस दौरान दुल्हन लगातार कहती रही कि इस निकम्मे दूल्हे के घर नहीं जाऊंगी. काफी मसक्कत के बाद भी दुल्हन नहीं मानी और अपने पूर्व के प्रेमी के आए परिजनों के साथ चली गई. इस दौरान कटिहार जिले की कोढ़ा थाना पुलिस तमाशा देखती रही.
बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के बांसगढ़ा गांव से महज चार दिन बाद ही दुल्हन ससुराल से प्रेमी संग फ’रार हो गई. मामला उजागर तब हुआ जब मामले में वर पक्ष दुल्हन को ढूंढकर कोढ़ा थाना पहुंचा. जहां दुल्हन ससुराल जाने से इनकार करती रही. बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गांव की मोनी का विवाह बरारी के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगाढ़ा गांव के रंजीत कुमार के साथ हुई थी. शादी संपन्न होने के बाद वर पक्ष के द्वारा वधू को अपने गांव कोढ़ा थाना के बांसगढा गांव लेकर आए. ससुराल में दुल्हन दो-तीन दिन तो ठीक-ठाक रही मगर तीन जुलाई को अपने पूर्व के प्रेमी के साथ फ’रार हो गई.
जिसके बाद दुल्हन को प्रेमी के साथ थाना लाया गया. जहां दुल्हन अपने प्रेमी की तस्वीर दिखाकर ससुराल नहीं जाने का वास्ता देती रही. वर पक्ष के लोगों के द्वारा नव विवाहिता दुल्हन को मा’रते पी’टते हुए कोढ़ा थाना में मजमा लगा डाला. वहीं नवविवाहिता मोनी कुमारी ने बताया कि उनके परिजन के द्वारा उनका शादी उनके मर्जी के खिला’फ कराया गया है. वह इस शादी से खुश नहीं. क्योंकि वह एक युवक से प्यार करती है और उसकी ब्याहता है. पुलिस नवविवाहिता मोनी कुमारी को उनके मायके वालों को सौंप दिया है. जहां वह फिर रास्ते से भाग पड़ी है.
दूल्हा रंजीत ने कहा कि 28 जून को बरारी मंदिर में विवाह कर घर लाए थे. दुल्हन अपने ससुराल से प्रेमी लड़के के साथ भाग गयी थी. आज इसे पकड़कर थाना लाया ताकि लिखित में मुझे दे कि वो मेरे साथ नहीं रहना चाहती है. वहीं दुल्हन मां ने कहा कि वो रंजीत के साथ ससुराल में नही जाना चाहती है. हम लोग उसे समझा बुझाकर थक गए . अंत में वो उस निकम्मे प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
Be First to Comment