Press "Enter" to skip to content

बिहार: रेलवे ट्रैक से मिली 3 क’टी ला’शें, म’रने वालों में एक बच्चा भी शामिल, जांच में जुटी पुलिस

गया: पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर एकसाथ तीन क’टी ला’शें मिलने के बाद ह’ड़कंप मच गया। यह घट’ना परैया रेलवे स्टेशन के समीप की है। जहां  देर रात रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय पुरुष के साथ एक बच्चे का क’टा हुआ श’व मिला है। इसको लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन की चपे’ट में आने से इन दोनों की मौ’त हुई होगी। इस घ’टना की सुचना रेल प्रसाशन को उस वक्त लगा जब एक यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि डाउन मेन लाइन पर प्लेटफॉर्म के किनारे क्षत विक्षत श’व पड़ा है। जिसके बाद रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश, आत्महत्या या हत्या में गुत्थी उलझी |  Headless dead body found on railway track, tangled in suicide or murder | रेलवे  ट्रैक पर मिली सिर

मिली जानकारी के अनुसार, घट’ना की सुचना मिलने के बाद आरपीएफ ने श’व को ब’रामद किया। रेल पुलिस की टीम ने पोल संख्या 485 के पास से श’व को बरामद किया गया है। फिलहाल इन दोनों श’वों की पहचान नहीं हो सकी है।  रेल पुलिस इसको लेकर जांच में जुटी हुई है। इस बीच गया-डीडीयू रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और व्यक्ति का क’टा हुआ श’व मिला है।

वहीं, रेलवे ट्रैक पर श’व की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। फ़िलहाल तीनों में से किसी भी श’व की पहचान नहीं हो सकी है। 35 वर्षीय युवक और बच्चे की मौ’त आत्मह’त्या’ है या दुर्घ’टना यह भी साफ नहीं हुआ है। रेल पुलिस ने तीनों श’वों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

इधर, इस घ’टना को लेकर परैया स्टेशन मास्टर योगेश सिन्हा ने बताया कि श’व मिलने की सूचना सबसे पहले रेल पुलिस को दी गई। ट्रेन से गिरकर मौ’त हुई है या ह’त्या के बाद ट्रैक पर श’व को फेंका गया है यह पुलिस की जांच का विषय है। फिलहाल तीनों श’व की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *