Press "Enter" to skip to content

जमुई में वज्रपात से दो की मौ’त, परिजनों के बीच मचा कोह’राम

जमुई:  जमुई में तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से इसकी चपे’ट में दो लोग आ गये और इस दौरान उनकी मौ’त हो गयी। गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर में वज्रपात से 11 साल की बच्ची की मौ’त हो गई। जबकि बरहट थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी गरीब मांझी के 50 वर्षीय पुत्र नीरज मांझी की भी वज्रपात से मौ’त हो गयी। इस घट’ना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

havoc of Lightning Strike in Bihar: Three died including two girl child due  to lightning in Lakhisarai and Jamui and four injured in Munger - लखीसराय  और जमुई में आकाशीय बिजली तीन

गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मंगलवार की दोपहर वज्रपात की चपे’ट में आने से 11 वर्षीय बच्ची की मौ’त हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को घर लाया तब तक बच्ची की मौ’त हो चुकी थी। रतनपुर गांव निवासी सातो यादव की पुत्री अंशु कुमारी की मौ’त हो गई। बताया जाता है कि जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस समय वह बच्ची सिद्धोक बहियार में भैस लाने गयी थी। उसी दौरान वज्रपात की च’पेट में आ जाने से उनकी मौ’त हो गई। घ’टना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने गिद्धौर थाना के पुलिस को दी।

वही जमुई में एक और 50 वर्षीय व्यक्ति की वज्रपात से मौ’त हो गई है। मृ’तक की पहचान जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी गरीब मांझी का 50 वर्षीय पुत्र नीरज मांझी के रूप में हुई है। मृ’तक के श’व को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *