Press "Enter" to skip to content

बिहार: तेज आंधी से 35 फीट लंबा पीपा पुल बहा, बीच में फसें सैकड़ों यात्री; 15 जून तक था खोलना

वैशाली: बिहार के वैशाली से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां तेज आंधी के कारण 35 फीट लंबा पीपा पुल बह गया। यह घट’ना के बाद से राघोपुर प्रखंड के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से टू’ट गया है। इस पीपा पुल को खोलने के लिए 20 जून तक का समय सीमा तय किया गया था। लेकिन, अभी तक पुल को खोला नहीं गया था। इसके बाद अब पुल बह गया है।

Bihar News :पटना में दो बजे तक बारिश के बीच वज्रपात का खतरा, गंगा की तेज  धारा में राघोपुर पीपा पुल बहा - Bihar Weather : Rain, Thunderstorm Alert In  Many Districts

मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय और राघोपुर प्रखंड को जोड़ने वाला बिदुपुर जिमदारी घाट चकौसन पीपा पुल  तेज रफ्तार से चल रही आंधी तूफ़ान में तकरीबन 35 फिट बह गया है। जिससे राघोपुर दियारा के लोगों का जिला मुख्यालय हाजीपुर से सड़क संपर्क टूट गया है। गंगा नदी पर दो पार्ट में बना पीपा पुल आई आंधी में बह गया।

बताया जा रहा है कि, पीपा पुल खोलने का समय सीमा 15 जून ही था। लेकिन गंगा नदी में पानी कम रहने के कारण नहीं खोला जा सका था। इसलिए निगम द्वारा इसका रखरखाव भी नहीं किया जा रहा था। पीपा पुल खोलने की समय सीमा बीत जाने के बाद उसकी रखरखाव पुल निर्माण निगम के द्वारा नहीं किया जा रहा था। पीपा पुल बह जाने से लोगों को आवगमन पूरी तरह बाधित हो गया। लोगों को नाव के सहारे नदी पार करना पड़ रहा है।

मालूम हो कि, राघोपुर प्रखंड के 22 पंचायतों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क बंद हो गया है। पीपापुल खुलने से करीब ढाई से तीन लाख की आबादी को अब नाव से नदी पार कर हाजीपुर एवं अन्य जगहों पर आना जाना पड़ेगा। हालांकि चकौसन जिमदारी घाट के तरफ नदी में पानी अभी बहुत कम है जिसके कारण नाव परिचालन में भी दिक्कतें हो रही है। वहीं लोगों को एक किमी पैदल बालू पर चलकर नाव की सवारी करना पड़ेगा।

इधर, इस संबंध में पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता इरफान अली ने बताया कि तेज हवा के कारण पीपा पुल किनारे से खुलकर बीच में आ गया है। उन्होंने बताया कि पीपा पुल खोलने का समय 15 जून को ही था लेकिन गंगा नदी में पानी कम रहने के कारण उसे नहीं खोला गया था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *